...

दिसम्बर व जनवरी में लगाए जाने वाले फूल | Which Flower Grow In December & January

Flower Grow In December & January

Recently updated on December 16th, 2023 at 04:09 pm

Winter Flowering Plants सर्दियों का मौसम आते ही बहुत सारे फूल जिसे अपने गार्डन में लगाने की इच्छा होती है  | पर यह तय कर पाना काफी मुश्किल काम है कि हम सर्दी के मौसम कौन से फूल अपने गार्डन में लगाए इस लेख के माध्यम से हम आपको शीतकालीन फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं |  जिसे आप अपने बगीचे में गमले या ग्रो बेग में  आसानी से लगा सकते हैं |  और हम लोग ऐसे फूलों के बारे में बताएंगे जिसकी देखभाल करना काफी आसान होगा और इनके  फूल जब  खिलेंगे तो आपका गार्डन भी काफी  मनमोहक और वातावरण भी काफी शुद्ध हो जायेगा | क्या आप जानना चाहते है ऐसे फूलो के बारे में जो विंटर महीने में आसानी से खिल सकते है

हमारे देश में मौसम हवा मिट्टी और पानी  हर राज्य में अलग होती है इस लिए फूल भी मौसम के हिसाब से चुनाव किया जाये तो काफी आसानी से लगाया जा सकता है | और आपको इसकी देखभाल भी ज्यादा करने की जरूत नहीं होती है |

इसलिए समय के अनुसार अपने गार्डन में  फूलों का चुनाव करें जिसे लगाना काफी आसान हो और मौसम के अनुसार  फूलो  का चुनाव कर सके चलिए हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि सर्दियों के मौसम में आप किस तरह से फूलों के पौधे का चुनाव करें जो

इस मौसम इस मिट्टी और पानी की उपलब्धता के हिसाब से आपके गार्डन के लिए सही होगा |  जिसेस  आप अपने गार्डन के लिए सही फूलो के पौधे का चुनाव कर सके |

 

विंटर के मौसम में फूलों के बीज कब लगाएं (Which Time to show Winter Flowering Plants seeds in Hindi)

विंटर के मौसम को सबसे अच्छा मौसम माना जाता है ,  किसी भी फूलो की प्रजाति के लिए जैसा आपको पता है फूलो की कई प्रजातियां होती है उन सभी प्रजातियां को  लगाने या उगाने का सही  समय अक्टूबर से नवंबर का महीना होता है | इस महीने में अगर आप कटिंग के मदद से फूलो को लगा रहे है तो 6″ इंच गमले का चुनाव करे और अगर सीड्स से लगा रहे है तो पहले सीड्स को जर्मिनेट करने के लिए सीड्स ट्रे का प्रयोग करे | अगर बीजो को डायरेक्ट लगा रहा है 1/2 इंच’ से लेकर 1 इंच गहरे मिट्टी में

लगाये |

विंटर के मौसम में फूलों को ग्रो करने की टिप्स (Grow Tips Winter Flowering Plants in Hindi) 

अगर आप फूलो के पौधे को winter में लगा रहे है इन बातो को हमेशा ध्यान देना चाहिए

  • विंटर का मौसम शुरू होते ही आप लिस्ट बना ले कौन कौन से फूलो के पौधे आपको लगाना है
  • अगर आपने लिस्ट बना लिया है तो कोशिश ये करे हमेशा हाइब्रिड बीज का चुनाव करे और इसे पहले खरीद ले |
  • विंटर मौसम फूलो के लिए अच्छा है पर इस मौसम में पौधे की वृद्धि कम होती है इस लिए सही गमले का चुनाव करे
  • फूलो के  पौधे को  सही गमले या ग्रो बैग के आकार के अनुसार ही लगाये |
  • फूल लगे हुए गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहाँ पौधे को पर्याप्त धूप मिल सके।
  • विंटर में हमेशा ही पौधों को पानी देने में सावधानी बरतनी चाहिए |
  • फूल के गमले की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए नियमित रूप से खाद डालें।
  • हमेशा ऐसे गमले का चुनाव करे जिसमे उचित जल निकासी  हो |

विंटर में उगाए जाने वाले फूल – Winter Flowering Plants List Grow Flower in Hindi

आज के इस आर्टिकल में चलिए जानते है आपको कौन कौन से पौधे अपने गार्डन में लगाना चाहिए जिससे इसकी देखभाल आप आसानी से कर सकते है और इस मौसम में ये सही से ग्रो कर पायेगे

1 कार्नेशन Carnation Flower In Hindi   

कार्नेशन एक  बहुत ही सुन्दर और आकर्षित फूल है | इसके कलर बहुत ब्राइट होते है , तथा विभिन्न प्रकार के रंगो में पाए जाते है जैसे गुलाबी, लाल, पीला, सफ़ेद तथा कलर कॉम्बिनेशन में भी पाए जाते है | इसे डिविन फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है | इसके फ्लावर का उपयोग गुलदस्ता बनाने, घर की सजावट तथा गाड़ियों की सजावट में भी किया जाता है | इसका साइंटिफिक नाम डायन्थस कैरियोफिलस है |  कार्नेशन के लाल रंग के फूल दिखने में गुलाब की तरह ही होते है

2 गजानिया Gazania Flower In Hindi 

गजानिया का फूल सर्दियों में बहुत अच्छे से खिलता है यह सर्दियों में लगाया जाने वाला बहुत ही सुन्दर फूल है इसके फूल बहुत आकर्षित होते है इनके फूल चार से पांच कलर में पाए जाते है | जिनमे नारंगी, बैगनी, सफ़ेद और पीला रंग शामिल है इनके फूलो को  कम पानी की आवश्यकता होती है | इसे अफ्रीकन डैशियस के  नाम से  भी जाना जाता है | इसके फूल को खिलने के लिए ज्यादा से ज्यादा सनलाइट की आवश्यकता होती है |

 

3 एस्टर Aster Flower In Hindi 

एस्टर का पौधा भी सर्दियों में लगाए जाने वाला एक बेहद सुन्दर फूल है इनके भी फूल कई रंगो में खिलते है जिनमे बैगनी और लाल रंग प्रमुख है इनके फूल बारहमासी होते है इसे हाफ सनलाइट की जरुरत होती है इनके पौधे के ग्रोथ के लिए मिट्टी नम होनी चाहिए |

4. वर्बेना Varbena Flower In Hindi

अगर आपको छोटे फूल ज्यादा पसंद है तो आपको सर्दियों के मौसम में अपने गार्डन में वर्बेना को जरूर लगाना चाहिए इनके फूल  छोटे होने के साथ साथ दिखने में भी बेहद खूबसूरत होते है इनके पौधे में आप ऊपर से पानी न दे, डायरेक्ट पौधे में पानी नहीं डालना चाहिए इससे इनकी पत्तिया खराब हो जाती है और फूल भी नहीं खिलते वर्बेना के पौधे में हमेशा बेस वाटरिंग कीजिये मतलब इसके जड़ो के आस पास मिट्टी में पानी दीजिये जिससे इनकी ग्रोथ अच्छे से होगी |

5. डेंथस Dianthus flower In Hindi 

डेंथस के फूल बहुत से रंगो के पाए जाते है यह पिंक कलर व पिंक तथा वाइट के कॉम्बिनेशन में पाए जाते है जो दिखने में बहुत सुन्दर होते है पौधे की ग्रोथ के लिए  इसमें काऊ डंक तथा वर्मी कम्पोस्ट मिलाये जिससे इनकी ग्रोथ अच्छी होगी तथा फूल भी ज्यादा खिलेंगे तथा इनके साइल वेल ड्रेन होने  चाहिए रिच इन साइल तथा रिच इन न्यूट्रिशन होने चाहिए इसके लिए आप DAP यूरिया तथा NPK का भी यूज कर सकते है |

6. पेटुनिया Petunia Flower In Hindi 

पेटुनिया के फूल बड़े तथा अलग अलग रंगो में पाए जाते है इनके आकार के कारण यह काफी सुन्दर दिखते है इसे आप अपने गार्डन में लगाकर गार्डन की सुंदरता को बढ़ा सकते है अगर इसके पौधे में ज्यादा फ्लावर चाहिए तो इसकी पिंचिंग करना बहुत जरुरी है तथा इसे दस से पंद्रह इंच के पॉट में आसानी से लगा सकते है इसके पौधे में DAP का इस्तेमाल करे आप दस से पंद्रह इंच के गमले में पांच से सात DAP के दाने डाल सकते है | तथा इनके पौधे में ओवर वाटरिंग नहीं करना चाहिए जब इसकी मिटटी सूखने
लगती है तभी इसमें वाटरिंग करना चाहिए |

7.विंका रोज Vinca Rose Flower In Hindi 

विंका रोज को सदाबहार फूल भी कहा जाता है इसे आप सर्दियों में आसानी से लगा सकते है इनके साइल वेल ड्रेन होने चाहिए विंका रोज बहुत से कलर में पाये जाते है जैसे लाल सफ़ेद और गुलाबी जिनमे से वाइट तथा पिंक ज्यादा देखने को मिलते है | इसके पौधे में आप आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र गोबर खाद तथा वर्मी कम्पोस्ट का यूज कर सकते हो |

8.कैलेंडुला Calendula Flower In Hindi 

कैलेंडुला एक बहुत ही सुन्दर सर्दियों वाला पौधा है इसके फूल येलो और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन में होते है कैलेंडुला का पौधा मैरीगोल्ड का ही एक प्रकार है अगर आप इसकी अच्छे से ग्रोथ करना चाहते है तथा इनके पौधे में ज्यादा फ्लावर चाहते है तो ज्यादा से ज्यादा सनलाइट में रखे और इनके पौधे को ज्यादा पिंचिंग की आवश्यकता नहीं होती है | तथा वेल ड्रेन साइल का यूज करिये |

 

9. पैन्सी Pansy Flower In Hindi

पैन्सी के फूल छोटे होने के साथ साथ दिखने में तितली के जैसे होते है और ये बहुत से रंगो के पाए जाते है इसके फूल को हिंदी में बनफूल कहा जाता है तथा इसे पांसे के फूल के नाम से भी जाना जाता है इनके फूल आमतौर पर बैगनी पीले व सफ़ेद रंग में पाए जाते है | वैसे तो इनके पौधे को ज्यादा खाद और पानी की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन इसे लगाने के शुरुआती दिनों में ज्यादा ध्यान देने से इनके फूल ज्यादा अच्छे से खिलते है तथा इनकी ग्रोथ भी अच्छे से होती है |

 

10. डहलिया Dahlia Flower In Hindi

डहलिया के फूल को सर्दियों का राजा कहा जाता है इसके फूल को सर्दियों में जरूर लगाना चाहिए इनके फूल बहुत ही सुन्दर होते है इनके फूलो को गार्डन में लगाने से आपके गार्डन की शोभा बढ़ जाती है इनके फूलो को ऐसी जगह में लगाना चाहिए जहाँ ज्यादा से ज्यादा धुप आती हो यह सनलाइट वाला पौधा है | इनके फूल बहुत से कलर के होते है | इनके पौधे को रेगुलर वाटरिंग की आवश्यकता होती है |  तथा डहलिया में आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र गोबर खाद तथा वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करे जिससे इनकी ग्रोथ अच्छे से होगी तथा ज्यादा से ज्यादा फ्लावर प्रोडूस करेंगे |

11 जरबेरा Gerbera  Flower In Hindi

इनके रंग बिरंगे फूल बहुत ही सुन्दर होते है तथा इस फूल को गार्डन में लगाने से स्ट्रेस भी कम होता है साथ ही साथ इसका उपयोग सजावटों में भी किया जाता है  इसे अफ्रीकन डेजी तथा ट्रांसवाल डेजी के नाम से जाना जाता है इनके फूलो में कीटे आकर्षित होती है इसलिए इसमें समय समय में नीम आयल का भी स्प्रे करे तथा फास्फोरस और नाइट्रोजन युक्त फ़र्टिलाइज़र का प्रयोग करे जिससे इनके पौधे की ग्रोथ अच्छे से होगी |

12.बटरकप Buttercup Flower Plants 

बटरकप के पौधे की बात की जाये तो ये सर्दियों में लगाए जाने वाले पौधे है इनके फूल बहुत से रंग के होते है जिनमे चमकीले पीले रंग के फूल ज्यादा पाए जाते है इनके पौधे के लिए वेल ड्रेन साइल होना चाहिए तथा इसे फुल सनलाइट में रखना चाहिए जिससे इनकी ग्रोथ अच्छे से हो सके |

13.जीनिया Zinnia Flower In Hindi

जीनिया सर्दियों में लगाए जाने वाले सबसे खूबसूरत रंगीन फूलो में शामिल है साथ ही यह तितलियों को भी आकर्षित करती है  इसकी जितनी ज्यादा पिंचिंग की जाती है उतने ही ज्यादा ये ग्रोथ करते है | जीनिया के फूल डहलिया के फूल के समान दिखते है | तथा इसके पौधे को ऐसी जगह पे लगाए जहाँ फुल सनलाइट आती हो क्युकी यह सनलाइट वाला पौधा है |

14.कैमेलिया  Camellias Flower In Hindi 

कैमेलिया के फूल दिखने में बहुत ही सुन्दर व आकर्षित होते है इनके पत्ते गहरे व चमकदार होते है इनके फूल सफ़ेद गुलाबी और लाल रंग में पाए जाते है | इनके पौधे के लिए साइल वेल ड्रेन होनी चाहिए तथा पोटैशियम और नाइट्रोजन युक्त खाद का प्रयोग करना चाहिए जिससे इनकी ग्रोथ अच्छे से होगी तथा ज्यादा से ज्यादा फूल खिलेंगे |

15.Glory Of The Snow 

जैसा की इसके नाम से ही समझ आ रहा है यह सर्दियों में खिलने वाला पौधा है इनके पौधे स्टेरी ब्लू वाइट तथा पिंक कलर में पाए जाते है इनके फूल दिखने में बहुत सुन्दर तथा छोटे होते है इनके पौधे को ग्रोथ के लिए फुल सनलाइट की आवश्यकता होती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *