...

गार्डन को फूलों से भरने के लिए अपनाये यह सात तरीके, अच्छे ग्रोथ के साथ महक उठेगा गार्डन खुशबु से : Flower Gardening Tips

Flower Gardening Tips

Flower Gardening Tips : अक्सर लोग गार्डनिंग करते है तो वह फूलो वाले पौधों को भी अपने गार्डन में जरूर शामिल करते है, ये रंग बिरंगे फूल आपके गार्डन की शोभा बढ़ा देते है लेकिन कई बार पौधों का सही तरीके से ध्यान नहीं रखने से प्लांट्स सही से ग्रो नहीं कर पाते है और पौधों में केवल पत्तिया बढ़ने लगते है फूल खिलने का नाम ही नहीं लेते है । 

पौधों में फूल खिलाने के 7 टिप्स

आप अपने गार्डन में ज्यादा से ज्यादा फूल खिलाने के लिए और उनकी अच्छे से ग्रोथ के लिए बताये गए 7 टिप्स को फॉलो करें जिससे आप अपने पौधे में ढ़ेर सारे फूल ला सकते है और गार्डन को फूलो की खुशबु से महका सकते है । 

1. पौधों को अच्छे से न्युट्रिशन दे

पौधे की अच्छे से ग्रोथ के लिए फर्टिलाइजर के साथ-साथ यह भी जरुरी है की उसे सही से न्युट्रिशन और पोषक तत्व मिल सके जिससे पौधे सूखेंगे नहीं और ज्यादा से ज्यादा फूल आपके पौधे में खिलेंगे जिसके लिए आप वर्मी कम्पोस्ट या होम मेड कम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते है जिससे पौधों को अच्छे से न्युट्रिशन मिलता है ।  

2. दोपहर में पौधों में पानी देने से बचे

काफी  लोग ऐसे होते है जो अपने पौधे को दोपहर के समय में पानी देते है जिससे दोपहर में पड़ने वाली धूप में पौधों को पानी देने से मिट्टी में पानी भाप बनकर उड़ने लगते है, ऐसे में पौधे झुलस जाते है और सही से ग्रो नहीं कर पाते है, इसलिए दोपहर में पानी देने से बचना चाहिए और हो सके तो सुबह या शाम के समय में पानी देना चाहिए । 

3. मिट्टी में जल निकासी का रखे ध्यान

पौधे की मिट्टी सेल्फ ड्रेन होनी चाहिए जिससे गमले में पानी जमा न हो और पौधे खराब न हो पाए इसके लिए आप गमले  में पौधे लगाते समय नीचे के हिस्से में छेद कर दे साथ ही पौधे के लिए मिट्टी तैयार करते समय उसमे रेत और कोकोपीट को मिला दे जिससे मिट्टी में पानी सही से ड्रेन हो जाएगा । 

4. पौधों की रिपोर्टिंग में भी दे ध्यान

अगर आपका पौधा बड़ा हो गया है तो उसे अलग गमले में शिफ्ट कर दे जिससे उसकी जड़े अच्छे से फैलेगी और उसमें ज्यादा फूल भी खिलने लगेंगे साथ ही रिपोर्टिंग करते समय आप मिट्टी में गोबर खाद या फिर कम्पोस्ट खाद को मिलाये जिससे पौधे की जड़ो को ज्यादा पोषण मिल पायेगा ।  

5. नीम ऑइल का करें स्प्रे

घरो में लगाए जाने वाले पौधे में कीड़े भी लग जाते है जिससे पौधों की ग्रोथ नहीं हो पाती है इसलिए आप पौधे में कीटनाशक का उपयोग समय-समय पर करते रहें साथ ही फंगस से बचाने के लिए नीम ऑइल का भी युस करे, नीम ऑइल के दो बूंद को आप एक लीटर पानी में मिलाकर पौधों में स्प्रे कर सकते है जिससे पौधे में लगने वाले फंगस मर जाएंगे ।  

6. पर्याप्त मात्रा में दे सूर्य की रोशनी

पौधों की सही से ग्रोथ के लिए और उसमे ज्यादा से ज्यादा फूल खिलाने के लिए उसे पर्याप्त मात्रा में सूरज की रोशनी दे साथ ही पौधे को न तो ज्यादा सूर्य क रोशनी में रखे और न ही कम सूर्य की रोशनी में रखे पौधे को ग्रो करने के लिए सही मात्रा मे सूर्य की रोशनी मिलनी चाहिए ।  

7. मिट्टी की गुड़ाई भी करते रहे

अगर आपके पौधे के पत्ते सूखने लग रहे है तो उन्हे अलग कर दे साथ ही ऊपर की मिट्टी की गुड़ाई कर दे जिससे बाकी पत्ते और पौधे अच्छे से ग्रो करते है । 

इसे भी पढ़े : गार्डनिंग के काम को काफी आसान बना देते है गार्डनिंग टूल, इन टूल्स के बिना अधूरा है आपका गार्डन : Gardening Tool

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *