...

आसानी से पानी में उगाए जाने वाले पौधे, जिन्हे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती : Plants that Grow in Water

Plants that are easily grown in water and do not require much care

Plants that Grow in Water : अगर आपको गार्डनिंग का शौक है लेकिन उसके देखभाल करने के लिए आपके पास समय की कमी है तो आप अपने घर में ऐसे पौधे शामिल कर सकते है जो की पानी से बढ़ जाते है जिसे ज्यादा मेंटेनेंस की भी आवश्यकता नहीं होती है साथ ही इन पौधों को आप अपने घर के अंदर इनडोर प्लांट्स के रूप में भी लगा सकते है, और घर की सुंदरता को और भी बढ़ा सकते है । 

पानी में आसानी से लगाए जाने वाले पौधे

अगर आप घर के अंदर भी पौधे लगाना चाहते है तो आप इन पौधों को शामिल कर सकते है जो की बिना किसी जड़ के मिट्टी में लगाए बिना उग जाता है जिसे बढ़ने के लिए सिर्फ पानी की जरूरत पड़ती है, उन्ही पौधों के बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने जा रहे है । 

मनी प्लांट 

अगर पानी में बढ़ने वाले पौधे की बात की जाये तो सबसे पहला नाम मनी प्लांट का ही आता है ये प्लांट पानी और मिट्टी दोनों में ग्रोथ कर सकते है लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है तो इसे आप पानी में लगाकर ग्रो कर सकते है, जिसे काफी कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है साथ ही इसके अच्छे से ग्रोथ के लिए हफ्ते में एक से दो बार आप इसके पानी को बदलते रहे । 

इसे भी पढ़े : वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाए मनी प्लांट, घर में होगी पैसो की बौछार

बंबू प्लांट 

बम्बू प्लांट जिसे लकी बम्बू भी कहा जाता है, इसे आसानी से पानी में ग्रो किया जा सकता है साथ ही यह पौधे अगर घरो में रहते है तो नेगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी फैलाते है, वास्तु शास्त्र में इस पौधे को काफी शुभ भी माना गया है कहा जाता है की इस पौधे को घर में लगाने से जैसे-जैसे यह पौधा ग्रोथ करता है वैसे-वैसे ही घर में उन्नति भी बढ़ती जाती है । 

कोलियस प्लांट 

कोलियस प्लांट अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, इसकी पत्तिया दिखने में बहुत ही सुन्दर होती है जो की स्ट्रेस को दूर रखने का भी काम करती है, जिसे आप छोटे से कांच के बोतल में आसानी से लगा सकते है और केवल पानी से इसकी ग्रोथ कर सकते है बस इसे ऐसे स्थान पर रखे जहाँ इस पौधों को सूर्य की रोशनी आंशिक रूप से मिल सके । 

एग्लोनिमा प्लांट 

एग्लोनिमा प्लांट एक ऐसा प्लांट है जिसे पानी में आसानी से उगाया जा सकता है, इस पौधे की हरी और गुलाबी पत्तिया होती है जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देती है इस पौधे को घर में लगाकर आप अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकते है । 

आर्किड प्लांट 

आर्किड प्लांट एक ऐसा प्लांट है जिसे दुनिया के खूबसूरत पौधे में शामिल किया गया है इस पौधे में खिलने वाले फूल काफी सुन्दर होते है जिसे आप इंडोर प्लांट के रूप में शामिल कर सकते है और इस पौधे को पानी में लगाकर आसानी से ग्रो किया जा सकता है । 

पीस लिली 

अगर आप ऐसा प्लांट चाहते है जो पानी में ग्रो करने के साथ ही फूल भी दे तो पीस लिली एक अच्छा ऑप्शन है इसका पौधा पानी में ग्रो करने के साथ ही फ्लावर भी देता है, जो हवा को शुध्द करने के साथ ही घर की शोभा भी बढ़ा देते है इनके पौधे को सही से ग्रोथ कराने के लिए इसे इनडायरेक्ट सनलाइट में रखे । 

इसे भी पढ़े : गार्डन को फूलों से भरने के लिए अपनाये यह सात तरीके, अच्छे ग्रोथ के साथ महक उठेगा गार्डन खुशबु से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *