...

गर्मी के दिनों में ठंडी का एहसास कराते है यह पौधे, कम से कम एक बार जरूर लगाए इन्हे घरों में : Summer Day Plants

These plants make you feel cool during summer days plant them in your home at least once

Summer Day Plants : गर्मियों के मौसम में अगर आप अपने घर को ठंडा और हरा भरा रखना चाहते हैं तो आपको इन प्लांट्स को अपने गार्डन में जरूर शामिल करना चाहिए, जो दिखने में भी काफी आकर्षित होते है और इन्हे इंडोर प्लांट्स के रुप में भी लगाया जा सकता है साथ ही यह पौधे आपके घर के वातावरण को शुध्द करने के अलावा ठंडक का भी एहसास कराते है।

गर्मी में ठंडक देते है, यह पौधे

गर्मियों में आप कुछ ऐसे पौधे भी लगा सकते हैं जो वातावरण को ठंडा रखने का काम करती है, लेकिन इन पौधों में आपको फूल नहीं मिलते है साथ ही यह पौधे आपके घर की शोभा को चार चाँद लगा देते है, इन्ही पौधों के बारे में आज हम बात करने जा रहे है ।

1. मनी प्लांट

अक्सर सभी घरों में मनी प्लांट का पौधा लगा हुआ देखा जाता है लेकिन अगर आपके घर में मनी प्लांट का पौधा नहीं तो आपको जरूर इसे अपने घर में लगाना चाहिए जो न केवल घर को ठंडक देते है बल्कि वास्तु के अनुसार इनका काफी महत्व बताया गया है, साथ ही यह पौधा हवे में अशुद्ध वायु को फिल्टर करने का काम करते है और अपने आसपास ठंडक का एहसास कराते है ।

इसे भी पढे : वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाए मनी प्लांट, घर में होगी पैसो की बौछार

2. एलोवेरा

एलोवेरा में काफी सारी एंटी हीलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है लेकिन क्या आपको पता है यह पौधे आपके घर को ठंडा रखने का भी काम करते हैं अगर आप अपने घर में गर्मी के दिनों में पौधे लगाने की सोच रहे हैं तो आपको एलोवेरा को जरूर लगाना चाहिए यह पौधा आपके घर में कूलिंग इफेक्ट लाता है साथ ही गर्मियों के दिन में ठंडक का एहसास भी कराता हैं;

एलोवेरा के पौधे का उपयोग स्किन केयर, हेयर केयर के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी किया जाता है, गर्मियों में कुछ लोग इसके जूस का भी सेवन करते है जो की स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है ।

3. एरेका पाम

एरेका पाम इंडोर-आउटडोर प्लांट के रूप में घरो में लगाया जाता है, इनके पौधे से ऑक्सीजन भी मिलता है साथ ही यह पौधे आपको हर जगह देखने मिल जाते है हॉस्पिटल से लेकर बड़े बड़े ऑफिस में एरेका पाम को लगाया जाता है क्युकी ये ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के साथ ही वातावरण को शुध्द करने के साथ हरा भरा रखते है और गर्मी के दिनों में ठंडक का अहसास कराते है।

4. रबर प्लांट

रबर प्लांट एक लो मेंटेनेंस वाला पौधा है, जिसे इंडोर प्लांट के रूप में लगाया जाता है, इनके पौधे को घरो में लगाने से यह वातावरण को ठंडा रखते है साथ ही घर की शोभा भी बढ़ा देते है इसके पौधे गर्मियों के दिन में ह्यूमिडिटी (आद्रता) को कम करते है और शुध्द हवा उपलब्ध कराते है इसके साथ ही इनके पौधे को रोजाना पानी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, काफी कम मेंटेनेंस में रबर प्लांट अच्छे से ग्रो करते है ।

5.फर्न प्लांट

फर्न प्लांट को अपने घर में लगाकर आप गर्मियों के दिनों में नेचुरल ठंडक का एहसास कर सकते है, यह हवा में नमी को बरकरार रखने का काम करता है जिससे आसपास के वातावरण में ठंडक बनी रहती है ।

6. स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट एक इंडोर प्लांट के रुप में लगाया जाता है जो की काफी फायदेमंद पौधा है, इन्हे घरो में लगाने से ठंडक मिलने के साथ ही यह वातावरण को शुध्द रखते है और घर की शोभा भी बढ़ा देते है साथ ही स्नेक प्लांट के पौधे में हर दिन पानी डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़े : गर्मियों के मौसम में एक बार जरूर लगाए इन पौधों को, हमेशा खिलते रहेंगे फूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *