...

गर्मियों के मौसम में एक बार जरूर लगाए इन पौधों को, हमेशा खिलते रहेंगे फूल : Summer Plants

Plant these plants once in the summer season flowers will always bloom

Summer Plants : अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते है तो आपको गर्मियों में लगाए जाने वाले इन फूलो को जरूर अपने गार्डन में शामिल करना चाहिए, जो आपके गार्डन की शोभा बढ़ा देते है इन प्लांट्स को बहुत ही कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है जो की आपके गार्डन को हमेशा हरा भरा रखेंगे और बहुत ही कम जगह में लग भी जाएंगे ।

गर्मियों में इन पौधों को करिए शामिल

गर्मियों के समय में जहां पौधे सूखने और मुरझाने लगते है साथ ही सही से देख रेख न की जाए तो खराब हो जाते है वही दूसरी तरह कुछ ऐसे भी पौधे शामिल है, जिन्हे गर्मियों में लगाने से वह हरे भरे रहते है साथ ही लो मेंटेनेंस में भी अच्छे से ग्रोव करते है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है ।

1. विंका रोज

विंका रोज जिसे सदाबहार का भी फूल कहते है इसे आप अपने घर में गर्मियों के दिनों में लगा सकते है, इनके पौधे काफी कम मेंटेनेंस में अच्छे से ग्रो करते है साथ ही इनके पौधे में 12 महीने तक फूल खिलते रहते है, जिसके फूल रंग बिरंगे कलर में खिलते है ।

2 गुड़हल

गुड़हल जिसे हिबिस्कस के नाम से भी जाना जाता है इन्हे भी गर्मियों के सीजन में लगाया जा सकता है इसके पौधे हमेशा हरे भरे रहते है साथ ही इसके पत्तो और फ्लावर को औषधि के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है, इनके पौधों को ज्यादा देखरेख की आवश्यकता नहीं होती है साथ ही इनमे हमेशा फूल खिलते रहते है ।

इसे भी पढे : गर्मियों में अगर ऐसे करेंगे पौधों की देखभाल, मुरझाये पौधे में भी आ जाएगी जान

3. अडेनियम

अडेनियम का पौधा आपके घर की शोभा को बढ़ा देता है, इसके फूल दिखने में काफी आकर्षित और सुंदर होते है जो अलग-अलग रंगों में खिलते है जिसके पौधे को गर्मी के दिनों में आसानी से लगाया जा सकता है जो कम मेंटेनेंस में भी अच्छे से ग्रोव करते है ।

4. चम्पा

चम्पे के पौधे को भी आप अपने अपने गार्डन में शामिल कर सकते है, इनके पौधे में क्रीम और पिंक कलर की हिसाब से फूल खिलते है, जिसे काफी कम मेंटेनेंस में घरों में गर्मियों के दिनों में लगाया जा सकता है

5. मोगरा

मोगरा के पौधे को काफी कम देखरेख की जरूरत पड़ती है, इसके फूल में काफी मोहक सुगंध आते है जो घरों की शोभा बढ़ा देते है, जिसे आसानी से गर्मियों के दिनों में घरों में लगाया जा सकता है साथ ही कम रकरखाव और सही तरीके से मेन्टेन करने पर इसके पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल आप ले सकते है ।

इसे भी पढे : मोगरे के पौधे में अगर नहीं खिल रहा फूल, ऐसे करेंगे देखभाल तो भर जायेगा गार्डन फूलो से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *