...

मोगरे के पौधे में अगर नहीं खिल रहा फूल, ऐसे करेंगे देखभाल तो भर जायेगा गार्डन फूलो से: Mogra Flowering Tips

Mogra Flowering Tips

Mogra Flowering Tips : गर्मियों के समय में मोगरे का सीजन शुरू हो जाता है, और मोगरे के पेड़ में फूल भी खिलने शुरू हो जाते है, जिसके फूल काफी खुशबु भी देते है लेकिन काफी लोगों की शिकायत रहती है की घरो में लगाए गए पेड़ में अच्छे से फूल नहीं खिल पाते है मोगरे के पेड़ को ज्यादा मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं होती है, काफी कम और सही तरीके से मैनेजमेंट करके आप ज्यादा से ज्यादा फूल ले सकते है ।

मोगरे के पौधे में इतने घंटे की धुप है जरुरी

अपने मोगरे के पेड़ में ज्यादा से ज्यादा फूल पाने के लिए उसे ऐसी जगह में रखे जहाँ उसे सूरज की रोशनी मिल सके क्युकी छाँव में पौधे रहने से वह अच्छी तरह से बढ़ नहीं पाते है, साथ ही पौधे को कम के कम 1 से 2 घंटे की धुप में रखे, क्युकी ज्यादा धुप में रखने से पौधा सुख सकता है ।

पानी का खास ख्याल रखे

मोगरे के फूल में पानी का विशेष ध्यान रखे, न तो ज्यादा पानी डाले और न ही कम पानी डाले पानी डालते समय अगर मिटटी सुखी दिखती है तो आप उसमें पहले थोड़ा पानी दे, मिटटी अगर पानी को सोख लेती है तो उसमें दोबारा पानी डाले जिससे पौधे को बराबर मात्रा में पानी मिलता है और वो अच्छे से ग्रो करती है ।

मोगरे के पौधे के लिए सही खाद को चुने

समय समय पर खाद का इस्तेमाल करें जिससे पौधे को पोषण अच्छे से मिल पायेगा, खाद का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखे की खाद आर्गेनिक हो, जिसके लिए आप मिटटी में गाय का गोबर मिला सकते है ।

पत्तियों की सफाई भी है, जरुरी

पौधे की पत्तियों का भी ध्यान रखे क्युकी पत्तिया गंदी होने से फूल सही से खिल नहीं पाते है, इसलिए पत्तियों को साफ रखे पत्तियों को साफ करने के लिए आप गीले कपडे या फिर स्प्रे वाली बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते है ।

ज्यादा फूल पाने के लिए घर में बनाये फर्टिलाइजर

पौधे में आप फर्टिलाइजर का भी उपयोग करें जिससे पौधे को सही से कैल्शियम मिल पायेगा, फर्टिलाइजर को आप घर में ही बना सकते है जिसके लिए आप 2 चम्मच चुने को 2 लीटर पानी साथ मिलाये और 1 दिन के लिए रख दे साथ ही पौधे की गुड़ाई भी कर दे जिससे पौधे की जड़ो से अच्छे से हवा लग जाएगी;

गुड़ाई करने के दूसरे दिन बाद आप तैयार किये गए फर्टिलाइजर को पौधे में डाल दे, जिससे पौधे में कैल्शियम की कमी दूर हो जाएगी और पौधे ज्यादा से ज्यादा फूल देने लगेंगे ।

इसे भी पढ़े : चमेली के फूल की पूरी जानकारी -All About Jasmine flower

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *