...

वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाए मनी प्लांट, घर में होगी पैसो की बौछार : Money Plant Direction

According to Vastu Shastra plant a money plant in the right direction there will be a shower of money in the house

Money Plant Direction : वास्तु शास्त्र में पेड़ पौधों को एक विशेष स्थान दिया गया है जिसमें अलग-अलग प्रकार के पेड़ पौधे शामिल किए गए हैं, वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को भी बहुत खास माना गया है इस पौधे के बारे में कहा गया है कि अगर घर में पैसे की कमी है तो इसे लगाने से घर में पैसों की तंगी कम होती है इसे काफी शुभ पौधा माना गया है।

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का महत्व

वास्तु शास्त्र में हर दिशा का महत्व है और हर एक कार्य को करने के लिए दिशा तय की गई है, जिसमें मनी प्लांट को लगाने की दिशा वस्तु शास्त्र में बताया गया है, बताये गए दिशा में मनी प्लांट लगाने से ही व्यक्ति को लाभ मिल सकता है सही दिशा में इस पौधे को लगाने से माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

वास्तु के अनुसार कौन सी दिशा है सही, मनी प्लांट के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं अगर इन नियमों का पालन करके आप मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं तो आपके घर में पैसों की समस्या दूर हो सकती है, जिसके लिए मनी प्लांट के पौधे को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने को कहा गया है ।

इसे भी पढ़े

दक्षिण-पूर्व दिशा क्यों है खास, जानिये

ऐसा माना जाता है कि दक्षिण पूर्व दिशा भगवान गणेश का स्थान होता है इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है और घर पर एक सकारात्मक प्रभाव या पॉजिटिव एनर्जी फैलती है।

भूलकर भी न लगाए इस दिशा में मनी प्लांट

मनी प्लांट के पौधे को कभी भी घर के उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए इस दिशा में मनी प्लांट के पौधे के होने से घर में अशांति आती है साथ ही तरक्की में भी बाधाओं का सामना करना पड़ता है, घर में हमेश पैसो की कमी की समस्या बनी रहती है इसके अलावा नकारात्म ऊर्जा का भी घर में वास होता है ।

मनी प्लांट की बेल को कभी भी जमीन से न कराये टच

ऐसा कहा जाता है कि मनी प्लांट की बेल जितनी ज्यादा बढ़ती है वैसे-वैसे व्यक्ति की तरक्की भी बढ़ती जाती है, इसलिए मनी प्लांट के पौधे का खास ख्याल रखना चाहिए साथ ही इसके बेल को जमीन पर टच नहीं होने देना चाहिए कहा जाता है की मनी प्लांट की बेल अगर जमीन पर टच होती है तो घर में धन की हानि होती है

मनी प्लांट के पौधे को सुखने न दे

मनी प्लांट के पौधे को कभी भी सूखने ना दे अगर इसके पत्ते सूखने लगते हैं या पीले होते हैं तो इसे आप तुरंत कटाई ले क्योंकि सूखे हुए मनी प्लान से घर में दुर्भाग्य और अशांति आती है, साथ ही इस पौधे को किसी और को बांटना भी अशुभ माना जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *