गमले में उगाए अखरोट का पौधा, आसान है तरीका
अच्छे बीजों को लेकर 2 से 3 दिन के लिए पानी में भिगो कर रखें
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
1000 रुपये पाए
अब एक बड़ा और गहरा गमला लेकर उसमे एक छेद करें और फिर गमले में मिट्टी और रेत को भर दे, आपको दोमट मिट्टी की जरूरत होगी
अब गमले की मिट्टी में 2–3 इंच गहरा गड्ढा करके अखरोट के बीज लगा दे
अब इस गमले को जरूरत है, लेकिन ध्यान रखें की पौधे पर सीधी धूप न आए
अब गमले में समय समय पर पानी देते रहे ताकि पौधें की अच्छी ग्रोथ हो
अखरोट के पौधें को तैयार होने के लिए कुछ साल का समय लगता है