ये है यूपी के 5 पारंपरिक होली डिशेज, खाते जी मजा आ जाएगा दोगुना

होली यह रंगों का त्यौहार है जिस त्योहार पर कई सारे पकवान बनाए जाते हैं, होली के मौके पर यूपी में यह खास पकवान बनाए जाते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

होली का त्योहार और गुजिया न बनाई जाए ऐसा हो ही नहीं सकता

होली के इस खास त्यौहार पर दही और हरी चटनी के साथ दही वाडा का स्वाद लिया जाता है

होली के त्योहार पर गाढ़ा दूध और ड्राई फ्रूट से तैयार की जाने वाली ठंडाई यह होली का मजा दोगुना बढ़ा देती है

होली पर मालपुआ का भी अलग मजा होता है

होली के तोहर पर बनाए जाने वाले इन डिशेज में मठरी भी शामिल है