डायबिटीज फ्रेंडली अनानास स्कूअर्स बनाने की रेसिपी, जानें..

आपको अनानास, बेरी, लकड़ी की सीके, शहद, शुगर फ्री स्वीटनर और पुदीने की पत्तियां इन सभी सामग्रियों की जरूरत होगी

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

आपकों पहले अनानास को टुकड़ों में काट लेना है, अनानास ताजा होना चाहिए।

अब अनानास के टुकड़ों को, बैरी को और भीगी लकड़ी सीकों पर बारी बारी से पिरोए। थोड़ी सी मिठास के लिए शहद या फिर शुगर फ्री स्वीटनर छिडकें

अब सींको को थोड़ी देर के लिए ग्रिल करें, जब तक अनानास थोड़ा कैरामेलाइज न हो

अब इसे थोड़े समय के लिए फ्रीज में रखें। जिसके बाद इसे बाहर निकाल के एक सर्विस प्लेट में रख दे

अब इसके ताजी पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें। अब आप इसे सर्व कर सकते है