पनीर की ये सब्जी सबको आएगी पसंद, जानिए रेसिपी

पनीर बटर मसाला बनाने के लिए आपको पनीर, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, मलाई, काजू पेस्ट, कसूरी मेथी, इलायची, नमक, मिर्च पाउडर, बटर और दालचीनी इन चीजों की जरूरत है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

तो सबसे पहले टमाटर, प्याज और हरी मिर्च को काट लीजिए और पैन में एक कप पानी डाल के इसे उबाल लें।

उबले पानी में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, काजू, इलायची और दालचीनी को डाल देना है।

अब इसे पानी से बाहर निकल के ठंडा होने दे फिर इसे ब्लेंडर में डालकर अच्छे से पीस लीजिए

कढ़ाई में तेल और बटर गर्म करें और इसमें प्युरी डालकर भून लीजिए। इसमें मिर्च, कसूरी मेथी, मलाई और नमक डाल के पका ले

अब इस मिश्रण में पनीर डाल कर कुछ देर तक पका ले फिर आंच से उतार ले। बस हो गया आपका पनीर बटर मसाला बनके तैयार