आम या मिर्च नहीं, इस बार बनाएं मशरूम का अचार

मशरूम, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, पीली सरसों, मेथी, सौंफ, साबुत धनिया, अजवाइन, नमक और सरसों का तेल इन समाग्रियों की आपको जरूरत होगी

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

पानी गर्म करके उसमें नींबू का रस मिला ले और उसमें मशरूम को काटकर डालें और अच्छे से मिला ले

अब मशरूम को पंखे के नीचे सका ले ताकि पानी पूरी तरह से सुख जाए, अब बाउल में मशरूम को डालकर उसमें नमक और हल्दी को डालकर मिला ले

बताए गए सभी मसाले को हल्का रोस्ट करके इसकी पाउडर बना लेना है, अब पैन में सरसों तेल गर्म करके उसमें बताएं सभी मसाले को नमक डालकर मिक्स करना है

इसके बाद मशरूम में सरसों का पाउडर और तेल, मसाले को डालकर अच्छे से मिक्स करना है और फिर कांच की एयर टाइट कंटेनर में भर देना है

अब कुछ दिनों के लिए इसे धूप में दिखाई, बस हो गया आपका मशरूम का अचार बनाकर तैयार