घर बैठे चुटकियों में बनाए ये खाद, पौधों में फूंक देगी जान
पौधें को खूबसूरत बनाने के लिए होम मेड कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करना अच्छा होता है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
1000 रुपये पाए
पौधों के लिए केले के छिलकों से बनाई जाने वाली खाद अच्छी होती है
अंडों के छिलकों से बनाई जाने वाली खाद करके आप पौधे को अच्छी ग्रोथ कर सकते है
आप सब्जियों के छिलकों से खाद बना सकते है, इस खाद से मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सकता है
सब्जियों के छिलकों से खाद बनाने के लिए इन्हें बड़े कंटेनर में जमा करें, इसमें आपको आलू के छिलकों का इस्तेमाल नहीं करना है
छिलकों को 7 दिन के लिए धूप में सुखा ले फिर इसकी पाउडर बनाए। इस पाउडर का आप किसी भी पौधे को मिट्टी में खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते है