भेड़ों में मांस और उन बढ़ाना है तो जानें उनकी बेस्ट डाइट
कई पशुपालन भेड़ का पालन करके अधिक मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
Learn more
भेड़ का पालन मांस और ऊन के लिए किया जाता है, भेड़ के मांस और ऊन को मार्केट में बहुत डिमांड होती है
यदि आप भी भेड़ पालन कर अच्छी कमाई करना चाहते है तो भेड़ के मांस और ऊन को बढ़ाने का यह तरीका जरूर जान ले
यदि भेड़ गर्भित है तो उसे 450 ग्राम दाना और थोड़ा नमक खिलाना चाहिए
नर भेड़ों को प्रजनन के समय 675 ग्राम दाना और दलहन फसलों को खिलाना चाहिए
आप भेड़ों को मूंगफली और तिल को खली भी खिला सकते है, और इन्हें रोजाना हरा चारा खिलाना चाहिए