सबकुछ करने पर भी नहीं हुआ वजन कम तो पिएं हरे रंग का ये जूस, जानें कैसे बनाए

अनहेल्दी फैट की वजहसे कई बीमारियां हो सकती है। इस वजह से ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल, एसिडिटी जैसे कई रोगों का शिकार बन सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

अपने मोटापे को कम करके लिए आपको आपने खान पान का खास ख्याल रखना जरूरी है। आपको रोजाना सुबह खाली लौकी का जूस जरूर पीना चहिए। यह कई बीमारियों से आपकी रक्षा करता है

लौकी का जूस बनाने के लिए आपको पगले लौकी को छिलकर उसके टुकड़े कर लेने है

अब कुकर में थोड़ा सा पानी डाल कर उसमे लौकी के टुकड़ों को डाल देना है और 1 सिटी आने तक लगा देना है। जिसके बाद अब लौकी के टुकड़े नरम जो जाएंगे

अब इन उबले हुए लौकी के टुकड़ों को मिक्सर में डाल दे और इस जाए में पुदीना, जीरा पाउडर, अदरक, नींबू रस और थोड़ा नमक भी डालें

अब इसमें थोड़ा सा पानी डाल के स्मूदी ब्लेंड करें। अब इस लौकी के जूस को सर्विस ग्लास में डाल दे