होली में घर पर बनाएं ढोकला, ये हैं आसान tips

सबसे पहले बाउल में 1 कप बेसन और ½ कप दही मिक्स करें, अब इसमें 1 चम्मच तेल कटि हरी मिर्च, नमक, अदरक का पेस्ट, हल्दी और थोड़ी चीनी को अच्छे से मिक्स करें

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

इन सभी को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना ले और इस में थोड़ा ईनो पाउडर भी मिला ले, जिसके बाद सिल्वर का बर्तन लेकर उसमें थोड़ा तेल लगाकर ये पेस्ट भर दे

अब इसे 25 मिनिट तक मीडियम आंच पर पका ले और बाहर निकल के चाकू से काट लीजिए

ढोकले को तड़का देने के लिए पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करें और सरसों, करी पत्ता और हरी मिर्च को इसमें फ्राई करें

मसलों को फ्राई करने के बाद इसमें एक कप पानी, चीनी, नींबू का रस और धनिया के पत्ते डालकर अच्छे से पका ले

अब इस तड़के को ढोकले के काटे हुए पीस के ऊपर अच्छे से फैला दे, हो गया आपका ढोकला बनकर तैयार