गमले में उगे टमाटर से भी कर सकेंगे कमाई, ऐसे बढ़ाए पैदावार

बहुत से लोगों को गमले में सब्जियां उगाना पसंद है, आप गमलों में सब्जियों को उगार अच्छी कमाई कर सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

यदि आपने घर पर गमले में टमाटर के पौधे उगाई है और आप इनकी पैदावार बढ़ाना चाहते है तो इन तरीकों को आजमाए

गमले में पौधे की रोपाई करने के 30 दिन बाद गमले में आधा-आधा चम्मच यूरिया का छिड़काव करें

आपको पौधे को नियमित रूप से पानी देते रहना है और उसे रोजाना सूर्य प्रकाश भी देना है

बुवाई के 50 दिन बाद मिट्टी को कुरेद कर गोबर की खाद डाल दे

बुवाई के 60 दिन बाद पौधे में फल लगने शुरू हो जाएंगे जीने बेच आप अच्छी कमाई कर सकते हैं