घर में उगाना चाहते है तरबूज–खरबूज तो सीखें बहुत ही आसान तरीका

तरबूज और खरबूज को घर पर उगाने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़े साइज के गमले की जरूरत होगी जिसमें नीचे छेद हो

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें

अब मिट्टी, गोबर की खाद और थोड़ी सी रेट को मिक्स करके इस गमले में भर देना है

जिसके बाद अब गमले में तरबूज की चार-पांच बीच दल कर मिट्टी से ढक दे और हल्की सिंचाई करें

अब गमले को ऐसी जगह पर रखना है जहां पर दिन में 8 घंटे की धूप मिल सके

गमले में आपको रोजाना बूंद बूंद पानी देते रहना है जिसके बाद 5 से 12 दिनों में बीच अंकुरित हो जाएंगे

गमले में उगी अनावश्यक घास को साफ करें और जरूरत पड़ने पर गमले में खाद डाले