बेसन से नहीं बनती बीकानेरी भुजिया, करारे स्वाद के लिए इस चीज से होरी है तैयार
बीकानेरी भुजिया बनाने के लिए भुजिया बेसन, मूंगफली का तेल, जीरा, काली मिर्च, हींग, नमक आदि सामग्री की जरूरत होती है
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए Link क्लिक करें
1000 रुपये पाए
लेकिन आपको बता दे की फेवरेट भुजिया का करारा स्वाद यह मोठ की दाल और मूंग की वजह से आता है
इसे बनाने के लिए आपको पिसा हुआ बेसन अच्छी तरह से छान कर इसमें मसाले को मिक्स करना है
जिसके बाद इस मिश्रण में तीन-चार चम्मच रिफाइंड तेल डालकर मिश्रण को हल्के गुनगुने पानी के साथ गूंथे
भुजिया बनाने वाली मशीन में तेल डालकर के इसमें गूंथे हुए आटे को डालकर भुजिया के शेप में काटकर निकाल लेना है
भुजिया तैयार होने के बाद इसे हल्का ठंडा होने दे और फिर टाइट डब्बे में बंद करके रखें। इससे इसका कुरकुरापन बना रहेगा